बंद करे

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवाएं

जिला गरियाबंद अंतर्गत जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु 5 विकासखंड अंतर्गत 1 जिला अस्पताल, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 194 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। जिसमें जिला चिकित्सालय प्रथम रिफरल इकाई अनुसार क्रियाशील है जहाँ नसबंदी ऑपरेशन, जटील प्रसव ऑपरेशन, मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये जाते है। जिले में 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्हांकित हैं जो कि 24*7 सुविधा प्रदान करते हैं। जिला गरियाबंद में 1 NBSU संचालित है एवं 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में NBSU हेतु इस वर्ष स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिले में कुल 692 ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति है। इन VHSNC में प्रत्येक वर्ष 10000 की राशि राज्य शासन द्वारा प्रदाय की जाती है। जिले में जिसका उपयोग ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य गतिविधियों में किया जाता है। 2333 मितानिनों के द्वारा मोहल्लो, पारा में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सुविधा प्रदाय किया जाता है एवं मितानिनों को दवा पेटी भी प्रदाय किया जाता है, जिले में 6 “संजीवनी एक्सप्रेस-108”, 7 “महतारी एक्सप्रेस-102”, 1 “मुक्तांजली एक्सप्रेस-1099” उपलब्ध है एवं जिला अस्पताल में ब्लड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है तथा एक पोषण पुनर्वास केंद्र (एन.आर.सी.) भी संचालित है।

  • जिला अस्पताल – 01
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या – 05
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या – 16
  • उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या – 194

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक को क्लिक कर पीडीएफ़ फ़ाइल डाउनलोड करें

पीडीएफ़ (237kb)