बंद करे

रुचि के स्थान

गरियाबंद जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। विभिन्न प्राकृतिक एवं रमणीय स्थलों के साथ-साथ पुरातात्विक धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल भी आकर्षण का केन्द्र हैं। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी राजिम त्रिवेणी संगम और कुलेश्वर तथा राजीव लोचन मंदिर के नाम से ख्याति प्राप्त है। प्रकृति के गोद में बसे जतमई माता मंदिर और घटारानी पर्यटन की दृष्टि से जिले का प्रमुख केन्द्र है। इसके अलावा भूतेश्वर नाथ, रमईपाट, पंचकोसी धाम के अंतर्गत आने वाले स्थान कचना धुरवा और छोटे-छोटे प्राकृतिक झरना भी जिले में विद्यमान है।

प्रमुख स्थल – जतमई, घटारानी, भाठीगढ़, भूतेश्वरनाथ, कांदाडोंगर, टेंगनाही डोंगर, रमईपाट, सोहलीपाट, गरजई माता , राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर नाथ, कचना धुरवा ।