Close

जिले में दिनांक 01.01.2019 के पश्चात् हुए समस्त शासकीय, गैर शासकीय परियोजनाओं के लिए संलग्न प्रपत्र अनुसार भूमि अर्जन के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किये जाने के संबंध में ।

जिले में दिनांक 01.01.2019 के पश्चात् हुए समस्त शासकीय, गैर शासकीय परियोजनाओं के लिए संलग्न प्रपत्र अनुसार भूमि अर्जन के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किये जाने के संबंध में ।
Title Description Start Date End Date File
जिले में दिनांक 01.01.2019 के पश्चात् हुए समस्त शासकीय, गैर शासकीय परियोजनाओं के लिए संलग्न प्रपत्र अनुसार भूमि अर्जन के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किये जाने के संबंध में ।

विवरण
आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर के पत्र क्रमांक/797/आयुक्त/भू-अर्जन/2025 रायपुर, दिनांक 21.03.2025 एवं पत्र क्रमांक/879/आयुक्त/भू-अर्जन/2025 रायपुर, दिनांक 04.04.2025 अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र क्रमांक फाइल नंबर जीइएनएस-11/8/382/2025 रेवेन्यू/नवा रायपुर, अटलनगर दिनांक 18.03.2025 के संदर्भ में दिनांक 01 जनवरी 2019 के बाद हुए समस्त शासकीय, गैर शासकीय परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन के संबंध में जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद, राजिम, छुरा, मैनपुर एवं देवभोग से संलग्न प्रपत्र अनुसार जानकारी संकलित कर आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर को कार्यालयीन पत्र क्रमांक/कले./भूमि अर्जन/2025/2533 गरियाबंद, दिनांक 29.04.2025 के माध्यम से प्रेषित किया गया।
आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर द्वारा पत्र क्रमांक/1064/आयुक्त/ भू-अर्जन/2025 रायपुर, दिनांक 30.04.2025 के माध्यम से भूमि अर्जन की जानकारी को निर्धारित प्रपत्र में प्रकाशन कराने हेतु दिये गये निर्देश
के अनुक्रम में संलग्न प्रपत्र अनुसार जिले में अनुभागवार भूमि अर्जन की जानकारी का प्रकाशन किया जा रहा है। उक्त संबंध में यदि किसी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो, तो वह लिखित में दावा आपत्ति स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से इस उद्घोषणा के 15 दिवस के भीतर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। नियत अवधि के बाद प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जावेगा।

01/05/2025 15/05/2025 View (414 KB) Complete (992 KB)