आदिवासी विकास
राज्य शासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत गरियाबंद जिले में 01 जिला कार्यालय, 01 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय, कमार एवं भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद तथा 03 आदिवासी विकासखण्ड क्रमशः गरियाबंद, मैनपुर छुरा स्थापित है। परियोजना क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल पुरुष जनसंख्या 85118, महिला जनसंख्या 88859 इस प्रकार कुल जनसंख्या 173977 है। इसी प्रकार परियोजना क्षेत्र में कुल 3350 कमार परिवार निवासरत है, जिनकी कुल जनसंख्या 14285 एवं कुल 1606 भुंजिया परिवार निवासरत है, जिनकी कुल जनसंख्या 7199 है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक को क्लिक कर पीडीएफ़ फ़ाइल डाउनलोड करें